NCERT Solutions Class 3 गणित का जादू Chapter-13 (स्मार्ट चार्ट)
एनसीईआरटी प्रश्न-उत्तर
Class 3 गणित का जादू
Chapter-13 (स्मार्ट चार्ट)
अभ्यास के अन्तर्गत दिए गए प्रश्नोत्तर
Chapter-13 (स्मार्ट चार्ट)
प्रश्न1.चित्र में अलग- अलग फूलो को देखो तालिका को पूरा करो |
उत्तर: स्वयं करे |
प्रश्न 2. तालिका देखो और फूल बनाओ (i) _______ संख्या में सबसे अधिक हैं। कितने?______। (ii) _______ संख्या में सबसे कम हैं। कितने?______। (iii) _______ _______ से अधिक हैं। (iv) _______ _______ से अधिक हैं।
उत्तर: स्वयं करे |
हम सड़क पर क्या क्या देखते है ?
प्रश्न 1.चित्र में ट्रैफिक का दृश्य देखो और तालिका भरो |
उत्तर: स्वयं करे |
प्रश्न 2. इन प्रश्नों के जवाब दो। a) इस चित्र में आने-जाने का कौन-सा तरीका सबसे ज्यादा दिखाई दे रहा? _______ b)आने-जाने का कौन-सा तरीका (गाड़ी) सबसे कम दिखाई दे रहा है? _________ c) पैदल चलने वाले लोगों की संख्या की संख्या से ज्यादा है।__________ d)बसों की संख्या की संख्या से कम है।____________
यह बोर्ड हर कक्षा में बच्चों की संख्या को बताता है। यह उपस्थित और अनुपस्थित बच्चों की भी जानकारी देता है। इस स्कूल में कुल मिलाकर कितने बच्चे हैं? ____________ यह चार्ट जिस दिन का है उस दिन स्कूल में कुल कितने बच्चे अनुपस्थित थे?____________ यह चार्ट अनुपस्थित बच्चों की संख्या को बताता है। (i)इस चार्ट में कक्षा V के अनुपस्थित बच्चों को दिखाओ। (ii)अब चार्ट को देखो और खाली जगह को भरो। a) किस कक्षा में अनुपस्थित बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा है? ____________ . b)किस कक्षा में अनुपस्थित बच्चों की संख्या सबसे कम है?_____________ . c) किस कक्षा में 3 बच्चे अनुपस्थित है ? _____________ . d) कक्षा iv और v में अनुपस्थित बच्चो की संख्या __________और ____________ .
उत्तर: स्वयं करे |
रोहन, जेकब और गीता ने भी अपना हाथ नापा। उन्होंने अपनी पट्टियों को ऐसे चिपकाया जैसे दिखाया गया है। इस चित्र को देखो और खाली स्थान भरोः a) जेकब के हाथ की लंबाई गीता के हाथ की लंबाई से ………….(ज्यादा/कम) b) गीता के हाथ की लंबाई रोहन के हाथ की लंबाई से……………(ज्यादा/कम) c)............का हाथ सबसे लंबा है। d)...............का हाथ सबसे छोटा है। नीचे दिए गए चार्ट में अपने समूह के सभी दोस्तों की पट्टियों को चिपकाओ। पट्टियों के बीच कुछ दूरी रखो।
उत्तर:स्वयं करे |
स्कूल आने वाले बच्चे
प्रश्न 1.
उत्तर: स्वयं करे |
प्रश्न 2. 3 बच्चे ट्रैक्टर से आ रहे हैं। हम तालिका में 3 लिखते हैं। हम चार्ट में ट्रैक्टर के ऊपर तीन चेहरे भी बनाएँगे। चार्ट में चेहरे बनाकर दिखाओ कि कितने बच्चे बस, साइकिल आदि से आते हैं।
उत्तर: स्वयं करे |
प्रश्न 3. खाली जगहों को भरो। क) ज्यादातर छात्र स्कूल ……..से आते हैं। ख) पैदल आने वाले छात्रों की संख्या साइकिल से आने वाले छात्रों की संख्या से……………..(ज्यादा/कम) है। ग) स्कूल में सबसे कम छात्र……………..आते हैं। अब समझे इसे स्मार्ट चार्ट क्यों कहते हैं। सिर्फ इसे देख कर हम बहुत कुछ जान सकते हैं।
उत्तर:स्वयं करे |
अभ्यास का समय
प्रश्न 1. (i) किस चिड़िया में अलग अलग तरह के रंग सबसे ज्यादा होते है ? (ii) किस जानवर को पालतू बनाने के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है ?
उत्तर: स्वयं करे |
प्रश्न 1.तुम्हारी नापसंद सब्ज़ी कौन सी सब्ज़ी तुम्हें सबसे ज्यादा नापसंद है? अपने दोस्तों से भी पूछो और तालिका में भरो। इस तालिका का इस्तेमाल करके नीचे दिए गए चार्ट में चेहरे बनाओ। हर बच्चे के लिए को उस सब्ज़ी के ऊपर बनाओ जिसे वह नापसंद करते हैं। *सबसे ज्यादा नापसंद की जाने वाली सब्जी……………….. * कौन सी सब्ज़ी सबसे कम बच्चे नापसंद करते हैं?.....................
उत्तर: स्वयं करे |