NCERT Solutions Class 3 गणित का जादू Chapter-11 ( जग मग,जग मग)
एनसीईआरटी प्रश्न-उत्तर
Class 3 गणित का जादू
Chapter-11 (जग मग,जग मग)
अभ्यास के अन्तर्गत दिए गए प्रश्नोत्तर
Chapter-11 (जग मग,जग मग)
प्रश्न1.
उत्तर: स्वयं करे |
सही जोड़े बनाओ |
प्रश्न1. सही जोड़े बनाओ |
उत्तर: स्वयं करे |
किसके जग में ज्यादा है ?
प्रश्न1. नईमा और जीतू क्या कर रहे हैं? अगर नईमा अपने जग में एक गिलास पानी डालती है तो वह कुछ ऐसा दिखता है: नईमा को लगा कि उसे जग भरने के लिए जग में लगभग 3 गिलास पानी डालना होगा।_______________
तुम्हें क्या लगता है? अगर जीतू अपने जग में एक गिलास पानी डालता है तो वह कुछ ऐसा दिखता है:
(a) बताओ कि किसके जग में ज्यादा पानी आएगा?______________ (b) तुम्हें क्या लगता है कि जीतू को अपना जग भरने के लिए उसमें कितने गिलास पानी डालने होंगे?_____________ (c)अगर जीतू एक गिलास पानी और डालता है तो उसका जग लगभग भर जाएगा। ______________
उत्तर: नईमा और जीतू अपने गुड़ की क्षमता की जाँच कर रहे हैं। सही है, नईमा को जग भरने के लिए 3 पूर्ण गिलास पानी डालना होगा। (a) जीतू का गुड़ अधिक पानी धारण करेगा। (b) जीतू को भरने के लिए जीतू को लगभग 4 गिलास डालना होगा। (c) यदि जीतू एक और गिलास पानी डालता है, तो उसका जग लगभग आधा भरा हुआ होगा।
मटके भरना
प्रश्न1. मटके भरना नसीम और अब्दुल को अपने-अपने मटके पानी से भरने हैं। दोनों मटके एक जैसे बड़े और भारी हैं। उन्होंने अपनी बोतल भरी, फिर उसे ले जाकर मटके में डाला। इसलिए उन्हें बार-बार नल के पास जाना पड़ा।
नसीम नल से 16 बार बोतल भर कर लाई जबकि अब्दुल को अपनी बोतल केवल 8 बार ही भरनी पड़ी। (a) नसीम को अब्दुल से ज्यादा बार क्यों जाना पड़ा? (b) अब्दुल की बोतल से नसीम की बोतल में । (दुगुना/आधा/तीन-गुना)पानी आ सकता है।
उत्तर: a) नसीम को अब्दुल से अधिक बार जाना पड़ा क्योंकि उसकी बोतल अब्दुल की बोतल से छोटी है। b) नसीम की बोतल में अब्दुल की बोतल जितना पानी हो सकता है।
कितने गिलास?
प्रश्न1. कितने गिलास?
मटका 2 में पूरे 11 गिलास पानी आता है। मटका 1 में मटका 2 से दुगुना पानी आता है। मटका 1 को भरने के लिए कितने गिलास पानी चाहिए?_________
उत्तर: मटका 2 इसमें 11 गिलास पानी रख सकता है। मटका 1 मटका 2 से दोगुना पानी रख सकता है। पानी A की मात्रा = 11 + 11 = 2 × 11 = 22 गिलास रख सकता है। इस प्रकार, बर्तन 1 में 22 गिलास पानी रखा जा सकता है।