NCERT Solutions Class 3 आस पास Chapter-3 (पानी रे पानी )

NCERT Solutions Class 3 आस पास Chapter-3 (पानी रे पानी )

NCERT Solutions Class 3 आस पास 3 वीं कक्षा से Chapter-3 (पानी रे पानी) के उत्तर मिलेंगे। यह अध्याय आपको मूल बातें सीखने में मदद करेगा और आपको इस अध्याय से अपनी परीक्षा में कम से कम एक प्रश्न की उम्मीद करनी चाहिए। हमने NCERT बोर्ड की टेक्सटबुक्स हिंदी आस पास के सभी Questions के जवाब बड़ी ही आसान भाषा में दिए हैं जिनको समझना और याद करना Students के लिए बहुत आसान रहेगा जिस से आप अपनी परीक्षा में अच्छे नंबर से पास हो सके।
Solutions Class 3 आस पास Chapter-3 (पानी रे पानी )
एनसीईआरटी प्रश्न-उत्तर

Class 3 आस पास

Chapter-3 (पानी रे पानी)

अभ्यास के अन्तर्गत दिए गए प्रश्नोत्तर

Chapter-3 (पानी रे पानी)

 प्रशन 1. क्या तुम पानी पर कोई कविता या गाना जानते हो? कक्षा में सुनाओ

उत्तर:

Solutions Class 3  आस पास Chapter-3 (पानी रे पानी )


प्रशन 2. कविता में पानी से जुड़ी कौन-सी आवाज़ों की बात की गई है? कुछ | आवाजें तुम भी बताओ।

उत्तर: 

Solutions Class 3  आस पास Chapter-3 (पानी रे पानी )


प्रशन 3. कवि ने क्या कहा है - पानी कहाँ-कहाँ है?

उत्तर: कवि ने कहा है कि पानी नदी झरने झील तथा कुएं में है |

प्रशन 4.
Solutions Class 3  आस पास Chapter-3 (पानी रे पानी )

उत्तर: 
Solutions Class 3  आस पास Chapter-3 (पानी रे पानी )

प्रशन 5. ऐसे चार काम लिखो जो तुम पानी के बिना कर सकते हो।तुम पानी के बिना नहीं कर सकते।

उत्तर :
Solutions Class 3  आस पास Chapter-3 (पानी रे पानी )

प्रशन 6. किसके लिए कितना पानी? इन कामों में सबसे ज्यादा पानी जिसमें लगता है, उसे पहले लिखो। बाकी को ज्यादा से कम के क्रम में लिखो। कामः नहाने में, पीने में, घर धोने में, खेत में पानी देने में, आटा गूंधने में। 1……… 2……….. 3……... 4………...

उत्तर: 
Solutions Class 3  आस पास Chapter-3 (पानी रे पानी )


भाग-1
प्रशन 1. नीचे दिए गए चित्रों में से उनमें रंग भरो, जिनमें तुम पानी भरकर रखते हो।
Solutions Class 3  आस पास Chapter-3 (पानी रे पानी )
उत्तर:  स्वयं करे|

प्रशन 2. तुम्हारे घर में यदि किन्हीं और चीजों में पानी भरकर रखा जाता है, तो कॉपी में उनका चित्र बनाओ और नाम भी लिखो।

उत्तर:  स्वयं करो।

प्रशन 3. चित्र में दिए सभी वर्तनों में यदि ऊपर तक पानी भरा हो तो 1. किस बर्तन में सबसे कम पानी होगा? 2. किस बर्तन में सबसे ज्यादा पानी होगा? यह तुम कैसे कह सकते हो?

उत्तर:  लोटा में सबसे कम पानी होगा। बाल्टी में सबसे ज्यादा पानी होगा। यह हम वर्तन के आकार को देखकर कह सकते हैं।
भाग-2

प्रशन 1. पानी कहाँ-कहाँ से मिलता है? वर्ग पहेली में ढूँढो और O लगाओ। क्या तुम दस और ढूँढ पाए? 
Solutions Class 3  आस पास Chapter-3 (पानी रे पानी )

उत्तर: 
Solutions Class 3  आस पास Chapter-3 (पानी रे पानी )
प्रशन 2. इनमें से जो अलग है उस पर O लगाओ और बताओ क्यों? नदी, पहाड़, तालाब, सोता। नहाना, कपड़े धोना, तैरना, कंघी करना, आटा गूंधना। मछली, बत्तख, बन्दर, मगरमच्छ, कछुआ। कार, नाव, बस, रेलगाड़ी, साइकिल।

उत्तर:  विद्यार्थी स्वयं करे |

प्रशन 3. रंगों से खेल एक कागज को बीच में से मोड़ो। अब खोलकर अलग-अलग रंगों की कुछ बूंदें डालो। कागज को फिर से मोड़कर दबा दो। खोलकर देखो क्या बना?

उत्तर:  स्वयं करो।

कहाँ से मिलता है पानी

प्रशन 1. तुमने कविता में नदी, झरने, तालाब और कुएँ के बारे में पढ़ा। इनसे हमें पानी मिलता है। तुम पानी कहाँ-कहाँ से लाते हो? तुम्हारे घर में या घर के पास इनमें से जो-जो हैं, उन पर लगाओ।झील, कुआँ, तालाब, झरना, सागर, नदी, नहर, ट्यूबवैल, नल, नलकूप, टाँका, गर्म सोता

उत्तर: 
Solutions Class 3 आस पास Chapter-3 (पानी रे पानी )

प्रशन 2. क्या तुमने कभी जमीन में से गर्म पानी निकलते देखा है? कहाँ?

उत्तर:  मैंने मणिकर्निका घाट में जमीन से गर्म पानी निकलते देखा है।

प्रशन 3. क्या तुम्हारे गाँव या शहर में कोई नदी बहती है? यदि हाँ, तो उसका नाम लिखो।

उत्तर:  हाँ, मेरे शहर से यमुना नदी बहती है।

प्रशन 4. क्या तुम कुछ नदियों के नाम जानते हो? उनके नाम लिखो।

उत्तर:  कुछ नदियों के नाम नीचे लिखे हैं- यमुना, गंगा, गोदावरी, सतलज, चेनाव, महानदी, ब्रह्मपुत्र, आदि ।

प्रशन 5. तुम्हारे घर में पीने का पानी कहाँ से आता है?

उत्तर: मेरे घर में पीने का पानी पाइप से आता है।

प्रशन 6. क्या पानी लाने घर से दूर जाना पड़ता है? पानी लाने में कितना समय लगता है?

उत्तर:  मेरे घर में पानी पाइप से आता है। इसलिये हमें पानी लाने दूर नहीं जाना पड़ता है। मैंने सुना है कि कुछ गाँवों में लोगों को पानी के लिए मीलों दूर जाना पड़ता है।

प्रशन 7. क्या आस-पास के लोग भी वहीं से पानी लेते हैं?

उत्तर:  हाँ, मेरी पूरी कॉलोनी में जल बोर्ड का पानी आता है।

प्रशन 8. क्या ऐसे भी कुछ लोग हैं जिन्हें वहाँ से पानी भरने नहीं दिया जाता ?

उत्तर:  नहीं, ऐसा कोई भी नहीं है।

प्रशन 9. पानी को भरकर रखने की जरूरत क्यों पड़ती है?

उत्तर:  पानी को भरकर रखना इसलिये जरूरी है कि पानी नहीं आने पर हम इसका इस्तेमाल कर सकें।

प्रशन 10. तुम्हारे घर के लिए पानी भरने का काम कौन-कौन करते हैं?
 
उत्तर: मेरे माता-पिता यह काम करते हैं। मैं कभी-कभी उनकी मदद करता हैं।

एनसीईआरटी सोलूशन्स क्लास 3 आस-पास पीडीएफ