NCERT Solutions Class 3 आस पास Chapter-11 (यहां से वहां)

NCERT Solutions Class 3 आस पास Chapter-11 (यहां से वहां)

NCERT Solutions Class 3 आस पास 3 वीं कक्षा से Chapter-11 (यहां से वहां) के उत्तर मिलेंगे। यह अध्याय आपको मूल बातें सीखने में मदद करेगा और आपको इस अध्याय से अपनी परीक्षा में कम से कम एक प्रश्न की उम्मीद करनी चाहिए। हमने NCERT बोर्ड की टेक्सटबुक्स हिंदी आस पास के सभी Questions के जवाब बड़ी ही आसान भाषा में दिए हैं जिनको समझना और याद करना Students के लिए बहुत आसान रहेगा जिस से आप अपनी परीक्षा में अच्छे नंबर से पास हो सके।
Solutions Class 3 आस पास Chapter-11 (यहां से वहां)
एनसीईआरटी प्रश्न-उत्तर

Class 3 आस पास

Chapter-11 (यहां से वहां)

अभ्यास के अन्तर्गत दिए गए प्रश्नोत्तर

Chapter-11 (यहां से वहां)

प्रशन 1. क्या तुम रेलगाड़ी में बैठे हो? कब-कब?

उत्तर: मैं रेलगाड़ी में कई बार बैठा हूँ। पिछली बार जब मैं अपने मामा के यहाँ से आ रहा था तो हम लोग रेलगाड़ी में बैठे थे।

प्रशन 2. क्या रेलगाड़ी कहीं भी चल सकती है? क्यों?

उत्तर: नहीं, रेलगाड़ी सिर्फ लोहे की पटरियों पर ही चल सकती है।

प्रशन 3. इस कविता में ‘लोहे की सड़क' किसको कहा गया है?

उत्तर: इस कविता में रेल की पटरियों को लोहे की सड़क' कहा गया है।

प्रशन 4. कविता में रेलगाड़ी कहाँ-कहाँ से होकर गई है? सूची बनाओ।

उत्तर: बालू रेत हरा मैदान मंदिर चाय की दुकान पुल पगडंडी धोबी घाट इत्यादि।

प्रशन 5. तुम किस वाहन पर बैठे हो? उनके नाम अपनी कॉपी में लिखो।

उत्तर: मैं कार, बस, रेलगाड़ी, मेट्रो रेल में बैठा हूँ।

भाग-1

प्रशन 1. बच्चों ने किन-किन वाहनों के नाम लिए?

उत्तर: बस मेट्रो रेल कार नाव घोड़ागाड़ी साइकिल । बैलगाड़ी रिक्शा

प्रशन 2. नीचे लिखी जगहों पर अपने घर से कैसे जाना चाहोगे ? वाहन का नाम डिब्बे में लिखो।

उत्तर:

Solutions Class 3 आस पास Chapter-11 (यहां से वहां)

भाग-2

प्रशन 1. कुछ वाहनों के चित्र बने हैं। चित्र के सामने उनके नाम तथा वे किस काम आते हैं लिखो। खाली जगह में अन्य वाहनों के चित्र बनाओ। उनके नाम और काम भी लिखो। क्या ये सभी वाहन हमारे आने-जाने के काम आते हैं?

उत्तर:

Solutions Class 3 आस पास Chapter-11 (यहां से वहां)

भाग-3

प्रशन 1. नीचे दिए चित्र में कुछ वाहनों के नाम लिखे हैं। तुम्हें हर वाहन को एक तरफ उसके पहिए की संख्या से जोड़ना है। दूसरी तरफ उसी वाहन को वह जिससे चलता है, उससे जोड़ना है।

उत्तर:

भाग-4

प्रशन 1. बड़ों से पूछ कर बताओ-आज से पचास साल पहले लोग कैसे आते-जाते थे? क्या तब भी यही सब साधन थे?

उत्तर: पचास साल पहले लोग बस, बैलगाड़ी, रेलगाड़ी, साइकिल से आते-जाते थे। मेट्रो रेल को छोड़कर बाकि सभी साधन पचास साल पहले भी मौजूद थे।

प्रशन 2. क्या तुम अनुमान लगा सकते हो कि बीस साल बाद लोग आने-जाने के लिए किस-किस तरह के वाहन का प्रयोग करेंगे? अपने घर के लोगों और दोस्तों से पूछ कर दी गई तालिका भरो।

उत्तर:

Solutions Class 3 आस पास Chapter-11 (यहां से वहां)

भाग-5

प्रशन 1. अगर कोई छुक-छुक की आवाज करे तो तुम झटपट पहचान जाते हो कि वे रेलगाड़ी के लिए कह रहे हैं। क्या तुम इन आवाजों से वाहन को पहचान सकते हो? लिखो।

उत्तर:

Solutions Class 3 आस पास Chapter-11 (यहां से वहां)

प्रशन 2. यह तो थी एक-एक वाहन की आवाज। जब सड़क पर एक साथ कई वाहन आवाजें करते हुए चलते हैं, तो कैसा लगता है? मचता है न कितना शोर।

उत्तर: हाँ, सड़कों पर बहुत ज्यादा शोर मचता है।

प्रशन 3. तुमने सबसे ज्यादा शोर कहाँ सुना है?

उत्तर: व्यस्त सड़क पर; सुबह और शाम के वक्त।

प्रशन 4. क्या तुम्हें इतना शोर अच्छा लगता है? क्यों?

उत्तर: इतना शोर मुझे अच्छा नहीं लगता, बल्कि इससे सिर में दर्द हो जाता है।

भाग-6

प्रशन 1. चित्र में तुम्हें क्या-क्या दिखाई दे रहा है? 

Solutions Class 3 आस पास Chapter-11 (यहां से वहां)

उत्तर: एक मकान में आग लगी है। दमकल की गाड़ी मकान के सामने है। दमकल के लोग आग बुझा रहे हैं। एक एम्बुलेंस और एक पुलिस की गाड़ी भी खड़ी है।

प्रशन 2. तुम्हें कौन-कौन से वाहन दिखाई दे रहे हैं?

उत्तर: 1.एम्बुलेंस 2.पुलिस वेन 3.दमकल ट्रक ।

प्रशन 3. ये वाहन क्या-क्या काम कर रहे हैं? ।

उत्तर: दमकल ट्रक आग बुझा रही है। एम्बुलेंस घायलों को अस्पताल ले जा रही है। पुलिस की वेन सुरक्षा के लिए है।

भाग-7

प्रशन 1. ऊपर के खानों को देखकर नीचे उन्हें क्रम से बनाओ और रंग भरो। देखो क्या बनता है। उसका नाम भी लिखो।

उत्तर: विद्यार्थी स्वयं करे|

एनसीईआरटी सोलूशन्स क्लास 3 आस-पास पीडीएफ